गंगापुर (सुरेश शर्मा) डेलाणा के सरपंच धर्मा लाल भील के पुत्र पन्ना लाल भील की दिनांक 5 जनवरी की शाम को हुई मौत, मृतक का शव गंगापुर मोर्चरी में रखा हुआ है। भील समुदाय के लोग गंगापुर चिकित्सालय के बाहर मोर्चरी पर डेरा डालकर बैठे हुए हैं।
पुलिस ने गलत मुकदमे में फसा कर पन्ना लाल के साथ मारपीट की जिससे युवक की मौत होने का आरोप। दिनांक 4 जनवरी को युवक की न्यायालय से हुई थी जमानत।
पिछलेे दिनों माली खेड़ा गांव में बागरिया परिवार ने दी थी आगजनी, मारपीट व पथराव की रिपोर्ट। इस मामले में गंगापुर पुलिस ने पांच भील समुदाय के लोगों को किया था गिरफ्तार। इन पांच लोगों में पन्नालाल भील को भी गंगापुर पुलिस ने किया था इसी मामले में गिरफ्तार।